Mobile में किसी भी Website को block कैसे करें 2022

 Mobile में किसी भी Website को block कैसे करें 2022



नमस्कार दोस्तों कैसे हो स्वागत है आपका हमारी Website के आज के इस नए और बिल्कुल फ्रेश आर्टिकल Mobile में किसी भी Website को block कैसे करें 2022 में। अगर आप भी किसी ऐसी Website से परेशान हैं जिसको आप नहीं चाहते हो कि वह Website आपके Mobile में ओपन हो या फिर आप नहीं चाहते कि आपके Mobile में कोई भी उस Website को ओपन करें तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा अमेजिंग और हेल्प फुल साबित होने वाला है इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ते रहिए।


दोस्तों आज के डिजिटल जमाने में इंटरनेट बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। और जैसा की आप सभी को पता ही होगा हर चीज के दो पहलू होते हैं उस चीज से फायदा भी होता है और उस चीज से नुकसान भी होता है। इसी तरीके से दोस्तों को इंटरनेट के हमें काफी ज्यादा फायदे होते हैं लेकिन दोस्तों दूसरी तरह से सोचे तो इसके हमें काफी नुकसान भी हो सकते हैं। मेरा कहने का मतलब यह है कि दोस्त को इंटरनेट पर बहुत सारी अच्छी चीज भी देखने को मिलती है उसी के साथ-साथ आपको और ज्यादा बुरी चीज भी देखने को मिलती है यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इस चीज को प्राप्त करना चाहते हो।


अपने Mobile में किसी भी Website को block कैसे करें ?


दोस्तों कभी कभी ऐसा होता है कि हम अपने Mobile में इतना बिजी हो जाते हैं या फिर किसी Website या फिर किसी एप्लीकेशन कि हमें इतनी ज्यादा आदत लग जाती है कि हम उसी को यूज़ करते रहते हैं। और उसमें हम अपना काफी ज्यादा समय वेस्ट करते हैं। यह अलग-अलग तरह से हो सकता है वह चाहे आपके लिए कोई सोशल मीडिया एप्लीकेशन फेसबुक व्हाट्सएप या फिर कोई और गंदी Website इत्यादि चीज हो सकती हैं। ऐसी स्थिति में दोस्तों हमारे पास एक ही विकल्प बचता है कि हम उस Website को अपने Mobile में block कर दे।


क्योंकि दोस्तों अगर हम वैसे ही बोलते रहेंगे कि हम इसे यूज नहीं करेंगे लेकिन फिर भी हमारा मन नहीं मानता है और हम उसे यूज कर ही रहते हैं ऐसे में अगर आप किसी Website को block कर लेते हो तो वह आपके Mobile में ओपन ही नहीं होगी और आप उसे यूज भी नहीं कर पाएंगे तो आज की इस पोस्ट में हम आपको यही जानकारी देने वाले हैं कि आप अपने Mobile में किसी भी Website को किस तरीके से block कर सकते हैं।


Mobile में Website को कैसे block करें 2022 पूरी जानकारी


तो चलिए दोस्तों बिना समय को बर्बाद करते हुए बढ़ते हैं टॉपिक की ओर और जान लेते हैं कि किसी भी Website को अपने Mobile में block कैसे करें। हमारे द्वारा बताए गए सारे स्टेप्स को अच्छी तरीके से फॉलो करें। दोस्तों यदि आप भी किसी Website के एडिक्ट हो चुके हो तो इस आर्टिकल को प्लीज शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना।


1) सबसे पहले दोस्तों आपको अपने Mobile में Mobile डाटा ऑन करने के बाद गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है आप चाहो तो अपने Mobile को वाईफाई से कनेक्ट भी कर सकते हो।


2) इसके बाद दोस्तों आपको गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार में block Hero लिखकर सर्च करना है इसके बाद आपके सामने सबसे पहली वेब एप्लीकेशन देखने को मिल जाएगी उस पर क्लिक करके उस को इंस्टॉल कर लेना है। 


note: 


अगर आप चाहो तो आ मैं यहां पर उसकी डायरेक्ट लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.blockerhero दे रहे हैं इस पर क्लिक करके आप उसको डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हो।


3) दोस्तों एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद जब इस एप्लीकेशन को आप अपने Mobile में ओपन करोगे तो आपको सबसे पहले टर्म एंड कंडीशन का एक पेज देखने को मिलेगा तो आपको पेमेंट कंडीशन को पढ़ने के बाद एग्री एंड कंटिन्यू वाले बटन पर क्लिक करना है।


4) इसके बाद दोस्तों यह एप्लीकेशन आपसे एक्सेसिबिलिटी सेटिंग को ऑन करने के लिए बोलेगा तो सिंपल से आप को टर्न ओन वाले बटन पर क्लिक करके सेटिंग में जाकर एक्सेसिबिलिटी को ऑन कर देना है इस एप्लीकेशन के लिए।


5) अगले स्टेप में दोस्तों आपको यहां पर लॉगइन विद गूगल का बटन देखने को मिलेगा तो सिंपल से आपको अपने गूगल अकाउंट से इसमें लोगिन कर लेना है।


6) इतना प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद दोस्तों इस एप्लीकेशन का मेन इंटरफ़ेस ओपन हो जाएगा और आपके सामने यहां पर कंटेंट block लिस्ट की लिस्ट देखने को मिलेगी आप जिस भी तरह के कंटेंट को block करना चाहते हो उसको ऑन कर दें।


7) दोस्तों यही पर आपको नीचे एक block लिस्ट का ऑप्शन देखने को मिलता है उस पर क्लिक करोगे तो आपको एप्लीकेशन और Website दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे एप्लीकेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अगर आप किसी एप्लीकेशन को block करना चाहते हो तो वहां से block कर सकते हो। वहीं पर दोस्तों आपको Website का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके कीवर्ड पर क्लिक करें और आप वहां पर अपनी Website का लिंक क्या नाम डाल दें तो वह भी block हो जाएगी।


तो दोस्तों बस आप का काम हो चुका है अब आप इनमें से किसी भी Website एप्लीकेशन को ओपन करने के लिए जाओगे तो वह Website आपके सामने ओपन नहीं होगी और वहां पर यू हैव block्ड कीबोर्ड का ऑप्शन देखने को मिलेगा।


निष्कर्ष : 


दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको हमारी Website का आज का यह आर्टिकल किसी भी Mobile में किसी भी Website को block कैसे करें काफी ज्यादा पसंद आया होगा। यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे लाइक करें। यदि आपको हमारी Website के किसी भी आर्टिकल या फिर इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल है सुझाव हो तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते हो हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई करने की पूरी कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। आर्टिकल पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद दोस्तों मिलते हैं अगली पोस्ट में।

Post a Comment

Previous Post Next Post