Khata Book App Kya Hai? 2022 और इसका इस्तेमाल कैसे करें ?

 Khata Book App Kya Hai? 2022 और इसका इस्तेमाल कैसे करें ? 





नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपका बहुत-बहुत साथ करते हैं आज के जमाने में अधिकतर सभी लोग अपना समय टीवी देखने में या पर इंटरनेट का इस्तेमाल करने में व्यतीत करते हैं तो आपने अधिकतर देखा होगा कि खाताबुक  Application के कई बार ऐड दिखाई जाते हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि आखिर Khata Book App क्या है और इसका इस्तेमाल किस प्रकार कर सकते हैं यदि नहीं तो मेरी यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा यूज़फुल और अमेजिंग होने वाली है।


क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताने जा रही हूं Khata Book App क्या है और उसका इस्तेमाल कैसे करें संपूर्ण जानकारी हिंदी में मेरे ख्याल से यह  Application आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होगा तभी इसकी ऐड दिखाए जाते हैं यदि आप लोग भी Khata Book App के बारे में जानना चाहते हैं तो मेरी इस पोस्ट में लगातार लास्ट तक बने रहना है।



Khata Book App Kya Hai? 2022 और इसका इस्तेमाल कैसे करें ? 


दोस्तों जैसा कि इस  Application का नाम खाताबुक उधार वही खाता है यह एक ऐसा  Application है जिसके अंदर हमें पैसों का लेनदेन ब्यौरा रख सकते हैं कि किस व्यक्ति को कितने पैसे दिए हैं और कितने पैसों का सामान दिया है इत्यादि यह एक प्रकार से मोबाइल टेली  Application है जिसके माध्यम से हम अपने लंदन का रिकॉर्ड रख सकते हैं यदि आप एक शॉप कीपर है यह अपना कोई बिजनेस चलाते हैं तो यह  Application आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है क्योंकि इसके अंदर ऐसे बहुत सारे फीचर से इस्तेमाल करने के लिए अवेलेबल हैं जो कि आपकी लेनदेन संबंधी समस्या का हल कर देते हैं।


Khata Book App के फीचर्स


इस  Application की बात की जाए तो यह पूरी तरह से 100% निशुल्क और सुरक्षित  Application है।


प्रत्येक लेनदेन पर कस्टमर को मैसेज द्वारा सूचित कर दिया जाता है जो कि बिल्कुल फ्री है।


और आपका डाटा पूरी तरह से सुरक्षित स्टोर रहेगा जिसका बैकअप आप कभी भी बड़ी आसानी से ले सकते हैं।


इसके अंदर आप अपनी दोस्तों परिवार वालों रिश्तेदारों का लेनदेन ब्यौरा रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।


कस्टमर को व्हाट्स App पर पेमेंट रिमाइंडर भी सेंड कर सकते हैं।


इस  Application के अंदर आप अपनी कई सारी दुकानों का और व्यवसाय का लेन देन का विवरण रख सकते हो।


अपने ग्राहक की लेनदेन की रिपोर्ट पीडीएफ के थ्रू डाउनलोड करके रख सकते हैं।


एक खाता बुक अकाउंट को एक से अधिक मोबाइल में उपयोग किया जा सकता है।


ग्राहकों के लिए पेमेंट रिमांडर डेट भी सेट की जा सकती है।


इतने सारे फीचर्स जानने के बाद में शायद आप लोगों को  Application अवश्य पसंद आया होगा लेकिन फिर भी ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं जिनके मन में यह सवाल अवश्य आता है कि अगर हमारा मोबाइल खराब हो गया या फिर खो गया तो इसके अंदर डाटा क्या क्या होगा क्या वह डिलीट हो जाएगा।


तो ऐसी परिस्थिति में आपको परेशान होने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है मैं आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहती हूं कि आपका डाटा हमेशा सेव रहेगा उसके बाद आप अन्य किसी मोबाइल फोन में उसी नंबर से खाता बुक  Application में लॉगिन करेंगे तो आपका सारा डाटा उसी में बेकअप हो जाएगा।


Khata Book App Kya Hai? 2022 और इसका इस्तेमाल कैसे करें ? 


यह  Application एक आम आदमी के लिए घरेलू लेनदेन का विवरण रखने के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है तो आप भी अपनी लेन देन का ब्यौरा इस  Application के अंदर रख सकते हैं आज के समय में इस  Application का इस्तेमाल बहुत सारे लोगों द्वारा किया जाता है अगर आप भी कोई दुकानदार है या फिर बिजनेसमैन है तो प्लीज इसे अपने लंदन का ब्यौरा रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।


ताकि आपको लेनदेन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या ना आए और यदि आप से उधारी पर कोई सामान खरीद के ले जाता है तो आप और उसकी पैसों को इस  Application में लिखकर रख सकते हैं ताकि सूत समेत उसे वापस ले सके।


Khata Book App Kya Hai? 2022 और इसका इस्तेमाल कैसे करें ? 


प्रत्येक आम आदमी अपने घरेलू लंदन का विवरण रखने के लिए इस  Application का इस्तेमाल करता है क्योंकि पैसों का लेनदेन तो हम सभी लोग करते ही हैं खासतौर से हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसों का लेनदेन अधिक करते हैं तो ऐसी स्थिति में ऐसा बहुत बार हो जाता है कि हमें उनसे पैसे मांगना चाहते हैं किंतु थोड़ी यह भी नहीं रहती है कि यदि हम उनसे डायरेक्ट मांगेंगे तो वह क्या सोचेगा इसीलिए ऐसी स्थिति में आप खाताबुक  Application का इस्तेमाल करके बड़ी चतुराई से खाता बुक  Application के माध्यम से उस व्यक्ति के पास पैसों का लेनदेन और जानकारी इनडायरेक्टली पहुंचा सकते हैं।


इसके अतिरिक्त हम अपने एरिया में बहुत सारी दुकानों से सामान उधार लेते हैं तो उनका ब्यौरा हमसे  Application के अंदर लेकर रख सकते हैं ताकि जब भी हमारे पास पैसे आए तो इसे  Application में देखकर उनके फैसलों को वापस कर दे।


Khata Book App का इस्तेमाल कैसे करें?


दोस्तों अब बात आती है कि हम किस प्रकार खाताबुक  Application का इस्तेमाल कर सकते हैं तो इसकी प्रोसेसिंग बहुत ही आसान है इसके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बता रहे हैं उन सभी स्टेप्स को फॉलो कर किया बड़ी आसानी से खाता बुक  Application का इस्तेमाल करना सीख जाओगे तो चलिए इन स्टेप्स की तरफ बढ़ते है।


Step 1


तो दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के अंदर इस  Application को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।



Step 2


इंस्टॉल करने के बाद में जैसे ही आप इस  Application को ओपन करेंगे तो आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी भाषा सिलेक्ट कर सकते हैं और स्टार्ट यूजिंग खाताबुक पर क्लिक करें।


Step 3


उसके बाद आपको इसके अंदर अपना मोबाइल नंबर डालना है और वेरीफाई करना है कुछ समय बाद अपनी दुकान का बिजनेस का नाम डालें यदि आपके पास यह  Application है और आप इसे पर्सनली यूज़ करना चाहते हैं तो केवल अपना नाम डालें।


Step 4


फिर आपके सामने एक पेज ओपन होकर आएगा यहां पर आपको ऐड कस्टंबर पर क्लिक करना है फिर आप से परमिशन मांगी जाएगी तो आपको अलाव करनी है।


Step 5


उसके पश्चात आपकी मोबाइल की कांटेक्ट लिस्ट आ जाएगी लिस्ट में से उस कस्टमर को सिलेक्ट कर सकते हैं जिसका लेनदेन आप यहां पर ऐड करना चाहते हैं कस्टमर से लेफ्ट करने के बाद में आपके सामने एक और पेज ओपन होगा।


Step 6


यदि यहां अपने पैसे या सामान दिया है तो लाल कलर में दिखाई दे रहे You Get पर क्लिक करें यदि आपने किसी से पैसे या सामान लिया है तो आप ही You Got बटन पर क्लिक करें।

 

Step 7


उसके बाद यहां पर आपको सारी डिटेल्स डालनी पड़ेगी  कितने पैसों का लेनदेन किया गया है और किस चीज के लिए किया गया है कब किया है इत्यादि।


Step 8


इस प्रकार आप उन सभी लोगों का लेनदेन ऐड कर सकते हैं जिन से आपने पैसे लिए हैं या फिर कोई सामान बेचा है।


इस  Application में एक बार कस्टमर ऐड हो जाने के बाद जब चाहे आप अपने कस्टमर को मैसेज या व्हाट्स App पर पेमेंट रिमाइंडर सेंड कर सकती है लेन-देन की पूरी रिपोर्ट पीडीएफ के रूप डाउनलोड करके सेंड कर सकते हैं इसके अतिरिक्त  Application में नया लेनदेन जोड़ना चाहेंगे तो उसकी सूचना कस्टमर के पास अपने आप एस एम एस के माध्यम से पहुंच जाएगी।


इस पोस्ट में क्या सीखा


आज की इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताया है Khata Book App क्या है 2022 इसका इस्तेमाल कैसे करें इसके बारे में मैंने आपको हम पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है और बताया है कि इस  Application की कौन-कौन से फीचर है और इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं अब यदि आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आती है और आपके लिए उपयोगी साबित होती है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जरूर शेयर करना।

Post a Comment

Previous Post Next Post