Google assistant क्या है? गूगल कैसे बात करता है और इसे इस्तेमाल कैसे करें? 2022

 Google assistant क्या है? गूगल कैसे बात करता है और इसे इस्तेमाल कैसे करें? 2022


नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग एंड्राइड मोबाइल फोन का उपयोग जरूर करते होंगे क्योंकि यह हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है और गूगल और उसके द्वारा बनाए गए सभी Google assistant की वजह से ही पॉसिबल हो पाया है गूगल से आप सभी लोग भी भलीभांति परिचित होंगे लेकिन कि आप लोगों को यह मालूम है कि आखिर Google assistant क्या है और गूगल बात कैसे करता है यदि आप नहीं जानते हैं ऐसी स्थिति में आज की मेरी यह पोस्ट आपके लिए बहुत ज्यादा उपयोगी साबित होने वाली है 


क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको बताने जा रही हूं Google assistant एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का एक फीचर है जिसे गूगल नाउ ने डिजाइन किया है और यह एक गूगल की सहायक है जो आपकी सभी सवालों का जवाब आप की भाषा में दे सकती है इससे ऊंची जाने वाली सभी सवालों के जवाब हमेशा आपको सही और सटीक मिलेंगे।


लेकिन आज भी ऐसे अनेकों लोग हमें देखने को मिल जाते हैं जो Google assistant मीनिंग इन हिंदी और यह किस प्रकार काम करता है इसके बारे में बिल्कुल भी पता नहीं है इसीलिए इस पोस्ट के द्वारा मैं आपको Google assistant के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं जानने के लिए मेरे इसलिए को लगातार लास्ट तक पढ़ते रहिए।


 • Google assistant क्या है?


Google assistant का अपना स्मार्ट वॉइस कंट्रोल असिस्टेंट है जो मुख्यतः ऑल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है वास्तव में ही इसे गूगल नाउ का एक्सटेंशन भी माना जा सकता है Google assistant से आप किसी भी सवाल का जवाब बिल्कुल सटीक भाषा में पा सकते हैं इसके अतिरिक्त यह व्यक्तिगत सर्च करने के लिए हमारी निजी सहायक के तौर पर भी उपयोगी है।


इसे मुख्य थे मोबाइल फोन और स्मार्टफोन डिवाइस में वॉइस कमांड को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए डिजाइन किया गया है Google assistant की तरह एप्पल का एक सीरी और माइक्रोसॉफ्ट Cortana भी आर्टिफिशियल पर काम करने वाला असिस्टेंट है।


 • Google assistant की हिस्ट्री


गूगल वॉइस सर्च Google assistant की सबसे शुरुआती वर्जन माना जाता है यह 2011 में एंड्रॉयड यूजर्स क्रोम के लिए तैयार किया गया था लेकिन अभी में हुए एक सर्वे के अनुसार हमें पता चलता है कि भारत में मोबाइल चलाने के लिए 40% कमांड बोल कर दिए जाते हैं इसका सीधा सा अर्थ यह है कि अब लोग स्मार्ट फोन चलाने के लिए Google assistant का ऑप्शन बेहतर बन चुका है और Google assistant को हिंदी के साथ-साथ 31 अन्य भाषाओं के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।




 • गूगल कैसे बात करता है?


गूगल सहायक की वॉइस कंट्रोल कमांड ओके गूगल हे गूगल का ही एक्सटेंशन है आप Google assistant को हिंदी में इस्तेमाल करने के लिए हिंदी भाषा को सेलेक्ट कर सकते हैं और अपने मोबाइल फोन में होम बटन को प्रेस करके उसे बोलकर कोई भी जानकारी या पर्सनल काम जैसे गूगल मेरा अलार्म सेट कर दो मेरी 3:00 बजे की मीटिंग है रिमाइंडर लगा दो मेरे इस फ्रेंड उसका नाम बोल कर कॉल कर दो ऐसे कई काम आप Google assistant के द्वारा करवा सकते हैं और सबसे बड़ी खासियत यह है कि गूगल आपको यह सभी जानकारी आपके सवालों के रूप में जवाब देकर बोल सकती है।


 • Google assistant की विशेषताएं


Google assistant इस्तेमाल करने के कई सारी फायदे मिलते हैं जिनके बारे में शायद आप लोगों को नहीं पता होगा तो हम आपको नीचे विस्तार से बताएंगे।


• Google assistant की सहायता से आप बिना मोबाइल को स्पर्श किए हुए अपनी कांटेक्ट लिस्ट में से किसी को भी कॉल कर सकते हैं।

• टाइमर रिमाइंडर और अलार्म बोलकर चालू कर सकते हैं।

• Google assistant की सहायता से आप मोबाइल में मौजूद किसी भी एप्लीकेशन को ओपन कर सकते हैं।

• अपने मोबाइल फोन में मौजूद सेवाओं को नियंत्रित कर सकते हैं।

• अपने मोबाइल में Google assistant का इस्तेमाल आप रोजाना खबरों को पढ़ने के लिए कर सकते हैं।

•  आपकी कांटेक्ट लिस्ट में से किसी भी कांटेक्ट नंबर को Google assistant की सहायता से हटाया जा सकता है।

•  Google assistant का इस्तेमाल करके आप सॉन्ग सुन सकती है यूट्यूब में वीडियो देख सकते हैं और मौसम की ताजा खबरें ले सकते हो।


 • Google assistant से कौन-कौन से सवाल पूछ सकते हैं?


गूगल मेरी जन्म तिथि क्या है

मैं कहां रहती हूं

Google assistant आपका नाम क्या है

तुम क्या कर सकती हो

क्या आस-पास कोई रेस्टोरेंट है

कोई रैप म्यूजिक सॉन्ग चलाओ

आज का क्या मौसम है

आज की कोई नई खबर

तुम्हारा फेवरेट कलर कौन सा है

मुझे घर जाकर ड्रेस चेंज करनी है याद दिला देना।


Google assistant से आप किसी भी प्रकार के सवाल का जवाब कुछ ही सेकेंड के अंदर हासिल कर सकते हो पहले गूगल कैसे हो बोल कर बताओ गूगल हिंदी में बात करो इत्यादि प्रश्नों के सवाल आपको साथ ही साथ आपके व्यवहारिक रूप में आपको मिल जाते हैं इस वजह से यह रियल पर्सनल असिस्टेंट के जैसा अनुभव कराती है यह अपनी अत्याधुनिक तकनीक के साथ कहीं भी सुविधाजनक है।


यह आपकी मोबाइल फोन से संबंधित लगभग सभी प्रकार के काम केवल वॉइस सर्च करने से ही दे सकती इसके लिए आप हाय Google assistant हिंदी में बोलें यह इस तरह से ही अपने मोबाइल फोन को होम स्क्रीन पर बोल सकते हैं।


 • आइए तो अब जान लेते हैं फिर Google assistant से हम क्या क्या करवा सकते हैं


Google assistant के द्वारा ऑनलाइन जानकारी तलाश कर सकते हैं

मैसेज को बिना टाइप किए हुए किसी को भी मैसेज सेंड कर सकते हैं

नोटिफिकेशन पढ़ कर सकते हो।

अलार्म का टाइमर सेट कर सकते हैं।

न्यूज़ मौसम इत्यादि के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

फोन कॉल कर सकते हैं खबरें पढ़ सकते हैं।

म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हो।

टाइमर का रिमाइंडर सेट कर सकते हैं।

अपने किसी भी एप्लीकेशन को ओपन कर सकते हैं।


 • Google assistant को इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल फोन में क्या रिक्वायरमेंट्स होनी चाहिए


Google assistant का उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके मोबाइल फोन में एंड्रॉयड 6:00 या 7:00 का वर्जन होना चाहिए तभी आप इसका अपने मोबाइल फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अतिरिक्त या अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर सर्विस सपोर्ट होनी चाहिए और मोबाइल की रैम 1GB से अधिक होनी चाहिए।


आज के समय में लगभग सभी एंड्राइड मोबाइल फोन के अंदर Google assistant की सर्विस मिल जाती है लेकिन यदि आपके मोबाइल फोन में यह सर्विस नहीं दी गई है तो आप इसे अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो।


 • Google assistant कौन सी डिवाइस इस ऑफर करती हैं?


Google assistant को मुख्य रूप सेगूगल पिक्सल,  स्मार्टफोन और गूगल होम के लिए लांच किया गया था लेकिन अब यह सभी लेटेस्ट एंड्रॉयड डिवाइस के लिए उपलब्ध है जैसे


Wear OS Devices

Android TV

Google Apps

Headphone & Earbuds

Smart Displays

Smart Homes & Appliances

Cars


 • मैं कैसे पता कर सकती हूं कि मेरे मोबाइल में Google assistant है या नहीं


अभी आपके मोबाइल फोन में Google assistant है तो आप अपने मोबाइल के होम बटन को प्रेस करके ओके गूगल बोलना होगा जिसे Google assistant के मोबाइल में ओपन हो जाएगी उसके बाद आप किसी भी जानकारी हासिल कर सकते हैं और बात करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।


 • Conclusion


दोस्तों हमारी जानकारी आपको कैसी लगी आज हमने आपको बताया है Google assistant क्या है Google assistant बात कैसे करती है और इसका इस्तेमाल कैसे करें 2022 यहां पर मैंने आपको विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की है और आप हम भरपूर आनंद Google assistant का उठा सकते हैं और अपनी किसी भी सवाल का जवाब जल्द ही आ सकते हो मुझे पूरी उम्मीद है आपको मेरी एक पोस्ट जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जरूर शेयर करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post